All you need to know about World's largest cricket stadium in Ahmedabad | वनइंडिया हिंदी

2019-12-04 534

The new Sardar Patel stadium will be the biggest cricket ground surpassing the Melbourne Cricket Ground's capacity of 1,00,000 people. The stadium is built at a cost of Rs 700 crore and has a seating capacity of 1,10,000. The first match to be played in the new stadium is anticipated to be an exhibition match between Asia XI and World XI in March 2020, subject to the International Cricket Council's (ICC) approval.


भारत इतिहास रचने जा रहा है. गुजरात के मोटेरा में विश्व का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम बन रहा है. जो लगभग तैयार हो चुका है. मार्च 2020 यानी अगले साल मोटेरा के इस नए स्टेडियम में मैच भी खेला जा सकता है. माना जा जा रहा है कि एशिया XI और वर्ल्ड XI के बीच उद्घाटन मैच खेला जाएगा. इस स्टेडियम को 'सरदार पटेल स्टेडियम' का नाम दिया गया है, जिसके निर्माण पर 700 करोड़ से भी अधिक रुपए खर्च हुए हैं. इस स्टेडियम की दर्शक क्षमता एक लाख दस हजार है, जोकि सबसे ज्यादा है. फिलहाल, ऑस्ट्रेलिया का एमसीजी यानी मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड सबसे बड़ा स्टेडियम है. भारत में ईडन गार्डेन सबसे ज्यादा क्षमता वाला स्टेडियम है. लेकिन, मोटेरा का ये स्टेडियम पूरी तरह से बनते हुए एमसीजी का रिकॉर्ड तोड़ देगा.

#Ahmedabad #IndianTeam #ViratKohli #MCG

Free Traffic Exchange